प्रदेशवासियों को बिजली का बड़ा झटका लगने वाला है,उत्तराखंड राज्य में बिजली महंगी होने वाली है।एक अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है।
https://divaydrishti.com/two-girls-made-such-a-video-on-harki-pauri-police-engaged-in-search/
उत्तराखंड में 1 अप्रैल से बिजली बढ़ सकती है उत्तराखंड वासियों को उसका झटका लगने वाला है।बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसे लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने भी मुहर लगा दी है। बिजली की बढ़ोतरी से राज्य के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
आप को बता दे की इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग के सामने रखा था। आयोग ने इन सभी प्रस्तावों पर प्रदेशभर में जनसुनवाई कर हितधारकों और तीनों ऊर्जा निगमों की बातें सुनीं। अब आयोग ने बोर्ड की बैठक कर सभी के प्रस्तावों पर मंथन किया है। सूत्रों की माने तो, नियामक आयोग ने यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Add Comment