Home » हरकी पौड़ी पर दो लड़कियों ने बनाई ऐसी वीडियो,तलाश में जुटी पुलिस
विडियो

हरकी पौड़ी पर दो लड़कियों ने बनाई ऐसी वीडियो,तलाश में जुटी पुलिस

आज के दौर मे 80% युवा इंस्टाग्राम पर है और वह इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर फेमस होने का तरीका ढूंढ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमे दो लडकियां हरकी पौड़ी के मालवीय घाट के पास फिल्मी गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं।

https://divaydrishti.com/land-will-not-be-bought-in-this-area-of-the-capital-dehradun-the-government-has-banned/

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल हरकी पौड़ी के पास मालवीय घाट पर दो लड़कियों को रील बनना भारी पड़ गया,रील वायरल होते ही पुलिस उनकी खोज में जुटी है,आप को बता दे की दो युवतियां मालवीय घाट के पास फिल्मी गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं।जिसके बाद इसमें श्री गंगा सभा से लेकर श्रद्धालुओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। श्री गंगा सभा के कड़ी आपत्ति जताने पर मामला गरमा गया।

https://fb.watch/jirv2fBR6H/?mibextid=NnVzG8

क्या है एसपी सिटी का कहना ?

वही एसपी सिटी का कहना है कि तीर्थ की मर्यादा का ध्यान रखते हुए इस तरह के वीडियो कोई भी श्रद्धालु न बनाए।
इसी के साथ एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने ये भी कहा की ने हरिद्वार हरकी पौड़ी धार्मिक आस्था का केंद्र है इसलिए कोई भी यहां ऐसा कार्य नहीं करें जिससे भावनाएं आहत हों। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल हैं उन्हें चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी तीर्थ की मर्यादा का ख्याल रखें। इस तरह की वीडियो बिल्कुल भी न बनाएं। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Comments