Home » Dehradun: वाईफाई ने खोला वृद्धा कमलेश की हत्या का राज,पास में खड़े होकर पुलिस को दे रहा था चकमा
क्राइम

Dehradun: वाईफाई ने खोला वृद्धा कमलेश की हत्या का राज,पास में खड़े होकर पुलिस को दे रहा था चकमा

बगल में छोरा, गांव में ढ़िढौरा कहवात तो आप सभी ने सुनी होगी कुछ ऐसा ही हुआ उत्तराखंड पुलिस के साथ, कुछ दिनों पहले हुए देहरादून के भंडारी बाग में वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा हो गया है,आप को बता दे कमलेश धवन के घर लगे वाईफाई के टूटे कनेक्शन ने उनकी हत्या का राज खोल दिया।

https://divaydrishti.com/uttaraakhand-ke-is-gaon-mein-hua-gajab-murde-ko-mil-rahee-dihaadee/

वाईफाई ने खोला वृद्धा कमलेश की हत्या का राज
वाईफाई ने खोला वृद्धा कमलेश की हत्या का राज

आप को बता दे की चार मार्च को जब कमलेश का शव मिला तब पुलिस ने माना की कमलेश की हत्या रात के अंधेरे में की गई होगी।जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जिसमें दो मार्च को शाम तीन बजे एक संदिग्ध घर की तरफ आया और 12 मिनट बाद उसी रास्ते से बाहर आया। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो शव इतना पुराना नही लगा। तभी पुलिस ने घर की जांच करना शुरु किया जहां उन्हें घर के अंदर वाईफाई का कनेक्शन टूटा हुआ मिला। पुलिस ने चेक किया तो पता चला कि लगभग शाम 3.20 बजे कनेक्शन बंद हुआ है। वाईफाई का राउटर डाइनिंग टेबल पर ही रखा था। इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि कमलेश का जब गला रेता गया होगा तो उनका हाथ इस पर लग गया होगा।

पुलिस द्ववारा दोबारे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। जिसमें पता चला कि जो व्यक्ति दो मार्च को इस रास्ते से गुजरा और फिर वापस आया वह तीन मार्च को भी करीब 3.10 बजे घर की तरफ आया। जिसके बाद पुलिस ने हुलिए के आधार पर इसकी तस्दीक कर ली और शनिवार को महेंद्र सिंह मेहता पकड़ में आ गया और सारा राज उगल दिया।

https://youtube.com/shorts/IgGQwgJaXHI?feature=share

हत्या के बाद हुआ पछतावा

महिला की हत्या करनें के बाद आरोपी को इसका एहसास हुआ लेकिन तब तकर बहुत देर हो चुकी थी वही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की माने तो उसने पुलिस को बताया कि उसे पछतावा था और वह वृद्धा के परिजनों से इस बात को बताना चाहता था। लेकिन, हिम्मत नहीं कर पाया।

आरोपी के हाथ में चाकू का घाव

एसएसपी ने ये भी बताया कि महेंद्र के पास सब्जी काटने वाला छोटा चाकू था। उसने जब महिला का गला रेता तो इसकी धार से महेंद्र का हाथ भी कट गया। इस पर उसने दो दिनों तक पट्टी कराई।

Recent Comments