Home » रानीपोखरी में गन्ने के खेत में लगी भीषण आग,डेढ़ सौ कुंतल गन्ने का नुकसान
क्राइम

रानीपोखरी में गन्ने के खेत में लगी भीषण आग,डेढ़ सौ कुंतल गन्ने का नुकसान

गन्ने के खेत में लगी भयानक आग
गन्ने के खेत में लगी भयानक आग

रानीपोखरी में गन्ने के खेत में अचानक लगी भीषण आग,खेत में लगी भीषण आग से करीब दो बीघा फसल जलकर राख हो गई।रानीपोखरी थानाध्यक्ष के अनुसार किसी ने बीड़ी, सिगरेट या जलती माचिस खेत में फेंक दी, जिसके कारण गन्ने के खेत में आग लग गई।

गन्ने के खेत में लगी भयानक आग
गन्ने के खेत में लगी भयानक आग

आप को बता दे की बीती रात रानीपोखरी के दुनली गांव में गन्ने के खेत में भयंकर आग लग गई,जिसके कारण दो बीघा गन्ने के खेत में फसल जल कर राख हो गई, जिसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड़ को सूचना दी गई, सूचना पाकर फायर बिग्रेड़ मौके पर पहुची और
गन्ने के खेत में लगी भीषण बेकाबू आग पर काबू पाया.

कैसे लगी आग ?

वही थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा की माने तो गन्ने के खेत में आग लग गई थी। जिसे थाने की फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाया गया है। उनका कहना है की ऐसा हो सकता है की किसी ने बीड़ी, सिगरेट या जलती माचिस खेत में फेंक दी, जिससे कि गन्ने के खेत में भयानक आग लग गई।

https://divaydrishti.com/actor-satish-kaushik-passed-away-friend-anupam-kher-gave-information/

वही गन्ने के खेत में लगी भयानक आग के कारण लगभग दो बीघा फसल जल कर राख हो गई वही आप को बता दे की खेत में आग लगने के कारण लगभग डेढ़ सौ कुंतल गन्ने का नुकसान हुआ है।

https://youtu.be/YDW1whqVmR0

Recent Comments