बॉलीवुड में सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक का निधन हो गया ,बॉलीवुड की कई फिल्मों में सतीश काम कर चुके,बड़े बड़े स्टार के साथ काम करने के बाद भी उन्होने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी।
बॉलीवुड से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, जहां फेमस एक्टर सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई,उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया,उनके निधन की। जानकारी उनके दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के द्वारा दी,जिसके बाद से पूरे बॉलीवुड में मातम छा गया।
अनुपम खेर का ट्वीट
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा ,जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
https://divaydrishti.com/arthee-se-uthakar-murde-ne-kuchh-aisa-bola-jise-sun-sabake-ude-hosh/
[…] बॉलीवुड: अभिनेता सतीश कौशिक का निधन,दो… […]