Home » रुड़की: अर्थी से उठकर मुर्दे ने कुछ ऐसा बोला, जिसे सुन सबके उड़े होश
उत्तराखंड

रुड़की: अर्थी से उठकर मुर्दे ने कुछ ऐसा बोला, जिसे सुन सबके उड़े होश

रुड़की: रुड़की में एक अजब गजब मामला आया है,जहां एक तरफ कैंसर से जूझ रहे व्यक्ति को घरवाले श्मशान ले जाने की तैयारी कर रहे थे वही व्यक्ति अचानक उठ कर बोल पड़ा यही नहीं वह व्यक्ति अर्थी से भी खड़ा हो गया,मरे हुए व्यक्ति को जिंदा देख लोगों के तोते उड गए, जिसके बाद लोग व्यक्ति को अस्पताल लेके गए जहां ने उन्हे मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद लोग उन्हे फिर श्मशान घाट लेके गए और उनका अंतिम संस्कार किया गया।

https://divaydrishti.com/cm-dhami-wishes-holi-to-the-people-of-the-state/

मुुर्दे को देख हर कोई दंग

मुर्दे को एक दम से यूं जिंदा देख सबकी आखें खुली की खुली रह गई, जिसके बाद लोग डर गए। आप को बता दे की झबरेड़ा कस्बा निवासी 58 वर्षीय दीपक कुमार कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार सुबह अचानक दीपक की तबीयत खराब हो गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

https://youtube.com/shorts/qJKYTVAzRU0?feature=share

क्या बोला मुर्दा?

दीपक कुमार की सुबह मौत होने के बाद जब परिजन उन्हे अंतिम संस्कार के लिए लेके जा रहे थे, तो अचानक वह अर्थी से उठकर बोलने लगे, जिसे देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, अर्थी से उठकर मुर्दे ने सभी लोगों से कहा की आप सब यहां क्या कर रहे है, जिसके बाद वह मौजूद सभी लोगों के होश उड गए।

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments