Home » उत्तराखंड के इन दो जिलों में भूस्खलन का सबसे ज्यादा खतरा,ISRO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
उत्तराखंड

उत्तराखंड के इन दो जिलों में भूस्खलन का सबसे ज्यादा खतरा,ISRO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में 13 जिले हैं और उन 13 जिलों में से कई जगह भूस्खलन का खतरा बन रहा है।

उत्तराखंड के इन दो जिलों में भूस्खलन का सबसे ज्यादा खतरा
उत्तराखंड के इन दो जिलों में भूस्खलन का सबसे ज्यादा खतरा

https://divaydrishti.com/the-weather-is-showing-its-colors-how-will-t

उत्तराखंड में आए दिन भूस्खलन के मामले सामने आते रहते हैं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन लगातार बढ़ रहा है वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले को देश में भूस्खलन से सबसे अधिक खतरा है। वही वही भूस्खलन देश के दस सबसे अधिक संवेदनशील जिलों में टिहरी दूसरे नंबर पर शामिल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र (एनआरएससी) की हाल ही में जारी भूस्खलन मानचित्र रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा भूस्खलन प्रभावित 147 जिलों में उत्तराखंड के सभी 13 जिले शामिल हैं। इनमें चमोली जिला भूस्खलन जोखिम के मामले में देश में 19वें स्थान पर है।
आप को बता दें कि चमोली जिले का जोशीमठ शहर इन दिनों भू-धसांव की चपेट में है वहा कई घरों में बड़ी बड़ी दरारे देखने को मिल रही है,जो खतरा बना हुआ है, वही रिपोर्ट की माने तो उत्तरकाशी देश में 21वें स्थान पर है। और पौड़ी गढ़वाल की 23वीं और देहरादून जिले की 29वीं रैकिंग है।

https://fb.watch/j6vUOh-qiI/

उत्तराखंड के 13 जिले देश में कौन कितना संवेदनशील

रुद्रप्रयाग 1
टिहरी 02
चमोली 19
उत्तरकाशी 21
पौड़ी गढ़वाल 23
देहरादून 29
बागेश्वर 50
चंपावत 65
नैनीताल 68
अल्मोड़ा 81
पिथौरागढ़ 86
हरिद्वार 146
ऊधमसिंह नगर 147

About the author

Monika

Add Comment

Click here to post a comment

Recent Comments