Home » आसान होगा अब दिल्ली से देहरादून का सफर,महज दो घंटे में पूरा होगा सफर
उत्तराखंड

आसान होगा अब दिल्ली से देहरादून का सफर,महज दो घंटे में पूरा होगा सफर

उत्तराखंड: देहरादून से अब दिल्ली दो घंटे में पहुचा जाएगा,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में देश में विश्व स्तरीय सड़क ढांचा विकसित हो रहा है।

लोगों का सफर होगा आसान

सरकार सफर को और आसान बनाने का प्रयास कर रही है,उत्तराखंड में बड़ी सड़क परियोजनाएं चल रही हैं,कहा जा रहा है आने वाले समय में दल्ली से देहरादून का सफर दो घंटे में पूरा हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की माने तो देहरादून से दिल्ली का सफर छह घंटे से घटकर सिर्फ दो घंटे का रह जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इस साल दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा।
रविवार यानी की 6 मार्च को नितिन गडकरी परिवार के साथ ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में चल रही बड़ी सड़क परियोजनाओं पर बात की।

लोगों का सफर होगा आसान
लोगों का सफर होगा आसान

https://divaydrishti.com/uttarakhand-me-kam-barfbari-ka-fulo-ki-ghati-me-dekhga-asar/

चार धाम ऑलवेदर रोड का निर्माण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये भी कहा की चारों धामों तक ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।चारधाम यात्रा छह महिने तक चलती है,साथ ही उनका कहना था की लवेदर रोड बनने के बाद तीर्थयात्री सालभर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा कर सकेंगे,केदारनाथ में रोपवे का काम भी शुरू हो गया है।

https://youtube.com/shorts/8FK3xlcuL5A?feature=share

 

Recent Comments