Home » लड़के ने नाम बदलकर लड़की को दिया शादी का झांसा, लडकी के नाम पर 25 लाख लिया लोन
क्राइम

लड़के ने नाम बदलकर लड़की को दिया शादी का झांसा, लडकी के नाम पर 25 लाख लिया लोन

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब कई क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं अब राजधानी में एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने दिल्ली के एक युवक पर धर्म बदलने के बाद शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है।लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि लड़के ने 25 लाख पर उसके नाम पर लोन लिए हैं। थाने में मामला दर्ज करने के बादआरोपी समेत उसके दोस्त खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैव,हीं युवती का कहना है कि सोशल मीडिया के द्वारा उनकी बातचीत शुरू हुई थी युवती ने बताया कि लड़के का नाम कबीर खान निवासी हुमाऊपुर ग्रीन पार्क साउथ दिल्ली से हुई थी। उस दौरान युवक ने कहा था कि उसकी मां पंजाबी है और उसका हिंदू धर्म में विश्वास है। वो हिंदू रीति रिवाज के साथ उसके साथ शादी करेगा।

Recent Comments