उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अमर उजाला इमर्जिंग लीडर्स ऑफ गढ़वाल कार्यक्रम मेंं मदर मिल्क बैंक बनाने की बात की है। आप को बता दे की उत्तराखंड में सरकारी क्षेत्र में देश का पहला मदर मिल्क बैंक बनने जा रहा है।इस मिल्क बैंक के द्वारा उन सभी नवजात बच्चों को दूध दिया जाएगा, जिनकी मा की प्रसव के दौरान ही मृत्यु हो जाती है। इस मौके पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे। दोनों मंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाने वालीं हस्तियों को सम्मानित किया।
आप को बता दे की डॉ.रावत का कहना है की में शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी पर ध्यान दे रही है। उन्होने ये भी कहा की शिशु-माता मृत्युदर कम करने के लिए सरकार की ओर से एक और योजना बनाई जा रही है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को 15 दिन पहले होम स्टे में रखा जाएगा। इसके लिए होटल, अस्पताल आदि में व्यवस्था की जाएगी।
अनाथ बच्चों के लिए बनेगा देश का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक,स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Add Comment