Home » कपिल शर्मा शो में साथ नजर आएंगे एमसी स्टैन और भुवन बाम
मनोरंजन

कपिल शर्मा शो में साथ नजर आएंगे एमसी स्टैन और भुवन बाम

सोनी टीवी पर आने वाले पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में अभी तक कई सेलिब्रिटी आ चुके हैं चाहे क्रिकेटर हो फुटबॉलर हो या कोई बॉलीवुड स्टार वहीं अब बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन और फेमस यूट्यूब भुवन बाम एक साथ नजर आने वाले हैं इस बार दी कपिल शर्मा शो में जमकर हंसी का तड़का लगने वाला है.

https://fb.watch/iX_WLj-5-z/

फैंस दोनों की एक्टिविटी काफी पसंद करते हैं। जहां भुवन बाम ‘बीबी की वाइन्स’ में अपने वीडियो को लेकर यूट्यूब पर ज्यादा फेमस हैं। तो वही एमसी स्टैन की फॉलोइंग भी कम नहीं है वाह रे पर और हाल ही में बिग बॉस 16 का खिताब जीत चुके हैं।
खबरें सामने आ रही हैं कि कपिल शर्मा के शो में एमसी स्टैन रैप का तड़का लगाने वाले हैं। उनका साथ देने आएंगे यूट्यूबर भुवन बाम।

Recent Comments