उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के मामले कम हो गए हैं लेकिन बद्रीनाथ हाईवे के हाल और बुरे होते जा रहे हैं।
सोमवार यानी 20 जनवरी को सुबह अचानक रेलवे गेस्ट हाउस के पास हाईवे पर करीब 10 फीट गहरा खड्डा हो गया जिसे एक बार फिर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर सीमा सड़क संगठन ने मजदूरों की मदद से गड्ढे को भर दिया है।
बीआरओ की कमान अधिकारी मेजर आइना का कहना है ने कि गड्ढा सूखा था। यहां आधा ट्रक पत्थर का भरान किया गया है। साथ ही सीमेंट और कंक्रीट से सुधारीकरण कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर जहां-जहां भू-धंसाव हो रहा है, वहां सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। वही जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है, और दूसरी तरफ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढे लोगों के मन में दहशत बना रहे हैं।
Add Comment