Home » मसूरी में धंस रही सड़क,भवनों में आ रही दरारें, चिंता में डाल रही तस्वीरें 
उत्तराखंड

मसूरी में धंस रही सड़क,भवनों में आ रही दरारें, चिंता में डाल रही तस्वीरें 

जहां एक तरफ जोशीमठ में भू जेड धसाव के मामलों में कमी आई तो वही दूसरी तरफ मसूरी में भवनों में दरारें देखने को मिल रही है। वही भू-धंसाव को लेकर भू वैज्ञानिकों और भू तकनीकी सर्वेक्षण समिति के सदस्यों ने मसूरी के लंढौर बाजार और साउथ रोड क्षेत्र का सर्वे किया। टीम सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपेगी। इसी के बाद मसूरी में नए निर्माण को लेकर निर्णय लिया जाएगा।टीम ने लंढौर के होटल, जैन मंदिर के पास सड़क धंसने, भवनों में आई दरारों के साथ ही साउथ रोड, टिहरी बाईपास रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला का कहना है की ने शासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है। जो मसूरी में भू-धंसाव की स्थिति का निरीक्षण कर रही है।

Recent Comments