Home » डिप्रेशन का शिकार हुए जोशीमठ के‍ कई लोग, हेल्पलाइन से मिल रही मदद
उत्तराखंड

डिप्रेशन का शिकार हुए जोशीमठ के‍ कई लोग, हेल्पलाइन से मिल रही मदद

जोशीमठ को धस्ता देख बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी परेशान है। अपने बच्चो की पढ़ाई, मेहनत से बनाए घरों को छोड़ना किसी भी व्यक्ति के लिए आसान बात नहीं है।वैसे ही ठीक जोशीमठ में आई आपदा से लोग काफी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। अपने शहर को डूबता देख जोशीमठ के कई लोग डिप्रेशन और एंजायटी के शिकार हो गए हैं। ये लोग परी फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर न्यूरो साइकोलॉजिस्ट से समाधान मांग रहे हैं। डॉक्टर काउंसिलिंग कर उन्हें उचित सलाह दे रहे हैं।इन लोगों की काउंसिलिंग के लिए परी फाउंडेशन ने समाजसेवियों और मीडिया के जरिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके बाद लोगों के फोन आने शुरू हुए। मोबाइल नंबर 9411028002 पर अब तक करीब एक दर्जन लोग फोन कर सलाह ले चुके हैं।

Recent Comments