Home » राज्य में पेपर लीक को लेकर धामी सरकार सख्त, UKPSC पेपर लीक मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड

राज्य में पेपर लीक को लेकर धामी सरकार सख्त, UKPSC पेपर लीक मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राज्य में पेपर लीक को लेकर धामी सरकार सख्त, UKPSC पेपर लीक मामले में नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक के मामले चर्चा को विषय बना हुआ है,वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसआईटी हरिद्वार की जांच उपरांत थाना कनखल पर UKPSC की एई/जेई परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में नौ नामजद लोगों पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।आप को बता दे की मामले को लेकर सीएम धामी का कहना है की हमारी सरकार पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए काम कर रही है। उनका कहना है की भर्तियों में गड़बडी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। यूकेपीएससी की एई और जेई परीक्षाओं में शिकायते मिलने पर तुरंत जांच के आदेश दिए गए थे। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इनमें जो भी जो संलिप्त पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Recent Comments