Home » स्कूलों में एक दिन होगा बैग फ्री डे:शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत 
उत्तराखंड

स्कूलों में एक दिन होगा बैग फ्री डे:शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत 

बच्चों पर पढाई के बोझ से ज्यादा भारी उनका स्कूल का बैग भारी नजर आता है,भारी भरकम बैग को देखते हुए अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत  ने बच्चों के लिए राहत की खबर दी है, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि स्कूलों में बच्चों के भारी-भरकम बस्तों का बोझ कम करने के लिए राज्य में संचालित सभी शिक्षा बोर्ड के साथ विचार-विमार्श कर कोई तरीका निकाला जाएगा। इससे बच्चों के बस्ते का बोझ कम किया जा सके।वही स्कूली बच्चों का तनाव कम करने के उद्देश्य से माह में एक दिन बैग फ्री डे निर्धारित करते हुए उनसे स्कूलों में अन्य गतिविधियां कराई जा सकती हैं। शिक्षा मंत्री ने जुलूस-प्रदर्शनों एवं विभाग से इतर अन्य गतिविधियों में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं करने के भी निर्देश दिए है.

Recent Comments