Home » 9 साल बाद धारी देवी’ अपने मंदिर में हुई विराजमान
उत्तराखंड संस्कृति

9 साल बाद धारी देवी’ अपने मंदिर में हुई विराजमान


उत्तराखंड देव भूमि में पावन स्थल धारी देवी आज 28 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद मूर्ति नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हो गई है। वही मंदिर को काफी सुंदर सजाया गया इस। बता दें कि 24 जनवरी से महानुष्ठान भी शुरू हो गया था, जो कि आज 28 जनवरी तक जारी रहा। महानुष्ठान के लिए 21 पंडितों को आमंत्रित किया गया। वहीं महानुष्ठान के बाद चारधाम की रक्षक मां धारी देवी 9 साल बाद अपने मूलस्थान पर विराजमान हो गई हैं।

 

 

Tags

Recent Comments