Home » उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों में ठंड का कहर जारी
उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों में ठंड का कहर जारी

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है।आने वाले 48 घंटों में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मंगलवार से बुधवार तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की पूरी संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।वहीं, मंगलवार यानी 24 जनवरी सुबह मुनस्यारी और धारचूला की दारमा व व्यास घाटी में हिमपात हुआ। उधर, निचले इलाकों में कई जगहों पर हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।वही देहरादून, टिहरी,ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है की मौसम के बदले मिजाज का असर 30 जनवरी तक दिखाई देगा लेकिन आने वाले 48 घंटे काफी ठंड पड़ सकते हैं।

 

 

Recent Comments