Home » सीएम धामी ने बुलाई बैठक,यहां बन सकता है नया जोशीमठ
उत्तराखंड

सीएम धामी ने बुलाई बैठक,यहां बन सकता है नया जोशीमठ

सीएम धामी ने बुलाई बैठक,यहां बन सकता है नया जोशीमठ

उत्तराखंड जोशीमठ भू-धंसाव आपदा से लोग परेशान है। जमा पूंजी से बनाया हुआ घर छोड़ने को मजबूर है। वही अब राज्य सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों को बड़ी राहत दे सकते है।शुक्रवार यानी 13 जनवरी को होने वाली विशेष कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी किया जाएगा। सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है।
इसको लेकर प्रशासन ने भूमि की तलाश शुरू पति वार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर पर जोशीमठ के हालात की जानकारी देते हुए सचिव आपदा प्रबंधन ने भी इसके संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि जोशीमठ में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। साथ ही नया जोशीमठ कहां बसाया जाएगा, यह भी तय किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल सरकारी जमीनों को चिन्हित किया जा रहा।

सीएम धामी ने बुलाई बैठक,यहां बन सकता है नया जोशीमठ
जोशीमठ आपदा की चपेट में आए लोग दर-दर आशियाना ढूंढ रहे हैं। वही जोशीमठ के ठीक ऊपर कोटी बाग में उद्यान विभाग की करीब 5 हेक्टेयर भूमि है। साथी औली के समीप कोटी फॉर्म की भूमि के अलावा पीपलकोटी , गौचर, और गैर सर तक सरकारी भूमि की खोज की जा रही है। इसके बाद पुनर्वास वाली जगह पर एक राय बनाई जाएगी।
जोशीमठ बुधन शाह आपदा प्रभावित लोगों के सुझाव पर ही सरकारी भूमि का चयन किया जाएगा स्थानीय लोगों की ओर से भी भूमि का सुझाव दिया जा सकता है जो भी काहे चाइनीस की जाएगी वहां भूगर्भीय सर्वेक्षण होगा। सब कुछ देखने के बाद ही वहां लोगों को बसाया जाएगा।

Recent Comments