जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से स्थानीय लोगो दहशत में है, अब तक कुल 678 भवनों में दरारे पड़ चुकी है,जिन्हे असुरक्षित घोषित किया गया है,वही आज यानी की 10 जनवरी को होटल मलारी से ध्वस्तीकरण की शुरुवात होनी थी,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ खूब हल्ला बोल किया.
वही देर शाम गांव वासी होटल के बाहर बैठ कर प्रर्दशन करते रहें उनकी माने तो बिना मुआवजे के वहां होटल टूटने नहीं देंगे.जिसके बाद लोगों ने खुब धरना प्रर्दशन किया.
Add Comment