दरकती धरती से उदास पहाड़,एनटीपीसी के खिलाफ जोशीमठ वासियों ने किया प्रर्दशन
उत्तराखंड: जोशीमठ में कुछ समय बाद होटलों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रशासन अभी केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के वैज्ञानिकों की टीम का इंतजार कर रहा है ।वही इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ पहुंचे। उन्होंने सेना और आईटीबीपी मुख्यालय में जाकर वहां के हालातों का देखा समझा और परखा। इसी के साथ अजय भट्ट सुनील वार्ड के प्रभावित लोगों से मिले। साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार इस आपदा से निकालने में सभी की हर संभव प्रयास और मदद कर रही है। इसी के साथ जोशीमठ के पास नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) से संबंधित निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया ।
Add Comment