Home » कब होगी मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारियों की पदोन्नति
उत्तराखंड

कब होगी मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारियों की पदोन्नति

उत्तराखण्ड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने आज यानी की 9 जनवरी को संगठन के सदस्यों के मिलकर प्रेसकांफ्रेंस की। प्रेसकांफ्रेंस कर संघ के पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी पर शोषण के आरोप लगाने के साथ साथ कार्यकारिणी को भंग करने की बात भी कही। पदाधिकारियों की माने तो कार्यकारिणी द्वारा कूटरचित तथा कथाकथित नियमावली में निहित प्राविधानों का उल्लंघन किया जा रहा हैं। जिस दौरान उन्होंने कहा की कार्यकारिणी किसी भी तरह की परेशानी का ना तो निदान करती है और न ही शासन तक हमारी समस्या पहुंचाती है उनका कहना है की कार्यकारिणी पै ग्रेड बढाने से लेकर पदाधिकारियों के होने वाले परमोशन जैसे मुद्दों पर मौन साढ़े हुए हैं.

Recent Comments