Home » जोशीमठ के आपदा प्रभावित लोगो को अगले 6 महीने तक 4 हजार रुपए की मदद
राजनीति

जोशीमठ के आपदा प्रभावित लोगो को अगले 6 महीने तक 4 हजार रुपए की मदद

जोशीमठ में रह रहे लोगो के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला,जिनके घरों में खतरा मंड़रा रहा है उनका 6 महीने तक किरया देगी सरकार इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि तत्काल सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया जाए

जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं और घरों में दरारों ने लोगो के साथ सरकार को भी डरा दिया है।इस बीच जोशीमठ क्षेत्र के प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिन लोगों के घर पर खतरा मंड़रा रहा हा  या रहने योग्य नहीं हैं, उन्हें अगले 6 महीने तक किराए के मकान में रहने के लिए 4000 रुपये प्रति परिवार सहायता दी जाएगी। लोगों को यह मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलेगी.

आप को बता दे की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि तत्काल सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया जाए। उन्होंने जोशीमठ में सेक्टर और जोनल वार योजना बनाने का निर्देश देने के साथ ही तत्काल डेंजर जोन को खाली कराने को भी कहा है। उन्होंने जल्द से जल्द आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया है।

Recent Comments