उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव लोगों को डरा रहा है,प्रदेश में तबाही की दस्ताक से लोग दहशत में है,जोशीमठ में 500 से अधिक घरों में दरारें पड़ चुकी है वही मारवाड़ी की जेपी कॉलोनी में भूमिगत से पानी का रिसाव जारी है, दूसरी तरफ लोग अपने घरों को बांस के खंभे से सहारा देकर संभालने की कोशिश कर रहे हैं,ये हाल देखकर अब जोशीमठ में सर्वे के लिए आज यानी 5 जनवरी को विशेषज्ञों की टीम बेजी जाएगी,सीएम धामी के निर्देशपर गठित टीम में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण,वाडिया संस्थान और आर्आईटी रुड़की के इंजीनियरों को भी शामिल किया गया है।
एसडीसी फांउडेशन ने उत्तराखंड में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं पर आने वाली अपनी तीसरी रिपोर्ट जारी की है,उत्तराखंड डिजास्टर सिनोप्सिस की रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ में 500 घर रहने लायक नहीं है, लगातार हो रहे भूधंसाव से लोग परेशान है।
Add Comment