क्या पीरियड्स में बाल धोने से हो सकती स्वास्थ्य संबंधी समस्या ?
भारत में लोग महावारी को लेके कई तरह की बातें करते है
लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा बात अगर कोई चर्चा में रही तो वो है पीरियड्स में बाल धोने चाहिए या नहीं ये बात हर बार चर्चा का विषय बना रहता है! ऐसा कहा जाता है की पीरियड्स के दौरान बाल धोने से प्रसव के समय समस्या आ सकती है लेकीन क्या ये सच है?
इसी के साथ ये बात भी सुनने में आती है की पीरियड्स के दौरान बाल धोने से बाल झड़ने लगते है और बाल काफी पतले हो जाते है
पीरियड्स में बाल धोने का सच
विशेषज्ञों की माने तो इन बातों का कोई वैज्ञानिक परमाण नहीं है
यह तक की डॉक्टर भी यही मानते है की पीरियड्स में बाल धोने से किसी भी परकार का नुकसान नहीं होता है ये पूरी तरह से मिथ है।
Add Comment