Home » जोशीमठ में भू-धंसाव का बढ़ रहा खतरा
उत्तराखंड

जोशीमठ में भू-धंसाव का बढ़ रहा खतरा

 

 

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति इतनी खराब हो रही है कि भू-धंसाव ने अब सभी वार्डों को अपनी चपेट में ले लिया है।

आपको बता दे सोमवार यानी कि 2 जनवरी की रात अचानक मकानों में दरारें आ गई। किसकी बात पूरे नगर में डर का माहौल पैदा हो गया। वहीं बुधवार यानी कि 4 जनवरी को जेपी कॉलोनी के 50 प्रभावितों को कंपनी ने और अलग-अलग वार्डों से 16 प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। इससे पहले11 प्रभावितों को शिफ्ट किया जा चुका था।सोमवार 1 जनवरी की रात को नगर के मारवाड़ी वार्ड में जेपी कंपनी के 50 आवासीय भवनों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं। जिसके बाद जेपी कंपनी ने मकानों को खाली कराकर कर्मचारियों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है।

आपको बता दें कि जेपी कंपनी के परिसर में संचालित होने वाले पोस्टऑफिस को जोशीमठ के मुख्य डाकघर में शिफ्ट कर दिया गया है। बुधवार को ऑफिस का सारा सामान हटा दिया गया है।

Recent Comments