उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उच्चतम न्यायालय से बड़ी राहत मिल गई है। आपको बता दे पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को लेकर सीबीआई जांच कराने की याचिका को उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया है।
पत्रकार उमेश शर्मा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयास आरोप लगाते हुए उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। इसी से बचने के लिए उच्च न्यायालय में जाने पर उमेश कुमार की अपील पर तत्कालीन जच रविंद्र मैथानी ने त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच का चौकाने वाले निर्णय दे दिया था।उसी सीबीआई जांच को आज उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया हैं।वही पत्रकार उमेश शर्मा पर राष्ट्र द्रोह की राज्य सरकार की SLP जारी रहेगी।
वही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय देकर हाईकोर्ट के उस आदेश को पूरी तरह से खारिज कर दिया। इसके लिए वह सुप्रीम् कोर्ट और अपने अधिवक्ताओं का भी धन्यवाद करते हैं। मेरी प्रतिष्ठा को जिसने ठेस पहुंचाई उसके खिलाफ वह आगे की कार्रवाई के लिए विधिक राय लेकर निर्णय लेंगे।
Add Comment