Home » BREAKING NEWS :- पिंडकी गांव का एक घर आग में झुलसा
उत्तराखंड

BREAKING NEWS :- पिंडकी गांव का एक घर आग में झुलसा

यमुनोत्री धाम से लगे गीठ पट्टी के पिंडकी गांव में मंगलवार रानी की 3 जनवरी देर रात एक आवासीय मकान में आग लग गई। जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई । इसकी खबर पुलिस को दी गई सूचना मिलने पुलिस व अग्नि शमन का दल मौके पर पहुंचा। पहुंचने से पहले ही गांव वालों ने आग बुझाने और दूसरे मकानों तक आग फैलने से रोकने का प्रयास। बताया जा रहा है कि यह आवासीय मकान जय सिंह नामक व्यक्ति का है। ठंड के चलते पाइप लाइन में पानी जमा हो गया जिससे गांव वासियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

 

Recent Comments