टेलीविजन का चर्चित शो बिग बॉस 16 काफी टीआरपी (TRP) बटोर रहा है, 16वें सीजन में इस बार Bigg Boss खुद खेलते नजर आ रहे है,शो को 13 हफते हो गए है। तो वही टीना और शालीन का रिशता अभी तक ना तो घरवालों को न ही जनता को और न ही खुद बिग बॉस को समझ आ रहा है, हाल ही में घर में एमसी स्टेन ( MC Stan ) का लाइव कॉन्सर्ट हुआ था। जिसमे जहां एक तरफ सारे घर वाले खुब मस्ती कर रहे थे तो वही टीना और शालीन की नज़दीकियों ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर दिया, जिसमें दोनो कंटेस्टेन्ट एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। यही नहीं शालीन ने तो अपना माइक तक निकाल दिया जिसके बाद दोनो को बिग बॉस से फटकार भी सुननी पड़ी, लेकिन दोनो का रोमांस यही नहीं खत्म हुआ, देर रात भी टीन और शालीन एक दूसरे के काफी करीब नजर आए जिसके बाद से इन दोनो के रिशते पर काफी सवाल उठ रहे है और यह बिग बॉस के घर ऐर घर के बाहर चर्चा का विषय बन हुआ है।
Add Comment