Home » शैम्पू से कई फायदेमंद है ये जड़ी बूटी
स्वास्थ्य

शैम्पू से कई फायदेमंद है ये जड़ी बूटी

आज के समय में हम सब बालों से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे है ,चाहे बालों का पलता होना हो सफेद होना हो या फिर बालों का झड़ना हो,बालों की समस्या को और बढ़ा देते मार्केट में आए नए प्रकार के शैम्पू

बालों के लिए वरदान है रीठा 

रीठा एक जड़ी बूटी है,जिसमें भरपूर मात्रा में आयारन पाया जाता है,जो हमारे बालों के काफी फायदेमंद होता है,केमिकल वाले शैंपू के बजाय अगर रीठा से बने शैंपू को इस्तेमाल किया जाए तो हमारे बाल लंबे और चमकदार हो सकते है

कैसे बनाए रीठा का शैंपू

रीठा को बनाने के लिए उसके बीज हटा लें,इसके बाद इसे 3 कप पानी में भिगों दे,फिर सूखी शिकाकाई और आंवला डालें सभी चीजों को रात भर भीगाने के लिए छोड़ दें, सुबह इसे एक बर्तन में डालें और कम आंच में इसे पकाना शुरु कर दें.पकाने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें और सभी चीजों को मैश कर लें,इसे एक बोतल में छान लें,और इस्तेमाल करें

रीठा से बना शैेपू हमारे स्कैल्प को भी हेल्दी रखने में मदद करता है 

 

 

Recent Comments