आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें।
हालांकि 2000 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे।
आरबीआई ने नवंबर 2016 में आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत 2000 का ये नोट निकाला था। रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद इन नोटों को जारी करने का फैसला लिया था।
इस फैसले को लेने का कारण ये था कि उस समय 500 और 1000 रुपये के जो नोट चलन से हटाए गए थे, उनका बाजार और अर्थव्यवस्था पर असर कम किया जा सके।
Add Comment