Home » आपदा के 15 दिन बाद दुरुस्त हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, पैदल धाम पहुंच रहे यात्री
उत्तराखंड

आपदा के 15 दिन बाद दुरुस्त हुआ केदारनाथ पैदल मार्ग, पैदल धाम पहुंच रहे यात्री

केदारनाथ पैदल मार्ग को मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद दुरुस्त कर लिया गया गया है. आपदा के 15 दिन बाद तीर्थयात्री पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं. बता दें 260 मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद पैदल मार्ग को बनाया गया है. वहीं प्रशासन से मिल रहे सहयोग पर केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों ने मुखयमंत्री का आभार जताया है.बता दें कि 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई त्रासदी के कारण जगह-जगह ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद सबसे पहली प्राथमिकता के तहत पैदल मार्ग से तीर्थ यात्राओं को सुरक्षित निकाला गया। सीएम धामी की निगरानी और डीएम सौरभ गहरवार के नेतृत्व में चले रेस्क्यू अभियान में हजारों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को हेली सेवा और पैदल आवाजाही से रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग को तेजी के साथ दुरुस्त करने की चुनौती थी.

Recent Comments