देश में फिर कोरोना की मार पड़ रही है, जहां एक तरफ सब कुछ सामान्य हो रहा था तो वही फिर एक बार कोरोना ने दस्तक दी है वही बढ़ते कोरोना को देखते हुए उत्तराखँड की सरकार सख्ती अपना रही है
कोरोना से बचने और रोकथाम के लिए उत्तराखँड के सरकारी स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की है ! वही बच्चों और शिक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया.
Add Comment