नैनीताल में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. बारिश के चलते भवाली – अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी दरकने से लैंडस्लाइड हो गया है. जहां खैरना के पास भारी मलबा आने से हाइवे बंद हो गया है. वहीं क्वारब के पास भी सड़क पर भारी मलबा आ गया है. मलबा आने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है.
भारी बारिश के कारण जिले की 29 सड़कें बंद है. पिछले 24 घण्टे में हल्द्वानी में 165 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. गौला नदी से 41364 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. प्रशासन ने तराई के क्षेत्रों को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है.
वहीं काठगोदाम के गौला पुल पर यातायात बंद किया गया है. गौला नदी से पानी छोड़ने के बाद खतरे की स्थिति को देखते हुए यातायात बंद करने का फैसला लिया गया है. पुल पर यातायात बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. बता दें NH द्वारा दी गयी सलाह के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
Add Comment