राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उत्तराखंड के जाने माने पर्यावरणविद् एवं वैज्ञानिक प्रो. शेखर पाठक, प्रो. बीएस बुटोला एवं प्रो. प्रकाश उपाध्याय से मुलाकात कर यात्रा के दौरान साथ चलते हुए जोशीमठ आपदा पर चर्चा की।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जोशीमठ आपदा से निपटने और भू-धंसाव रोकने और वहां के लोगों की सहायता के लिए सुझाव मांगे है। ये जानकारी उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने दी उन्होने बताया कि राहुल गांधी ने जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण आई आपदा पर चिंता जताई है। उनका कहना है की जोशीमठ को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।उन्होने बताया की कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा की जोशीमठ तस्वीरें काफी भयभीत करने वाली हैं। साथ ही उनका कहना है की प्रभावित क्षेत्र के लोगों का तत्काल पुनर्वास सुनिश्चित कराना चाहिए ।
आप को बता दे की उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ी बड़ी दरारे आफदा की भेंट चढ़ रहे है,जोशीमठ के लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर है, जोशीमठ की ये हाल देखकर पूरा देश सहमा हुआ है तो जरा सोचिए,अपने घरों की और पहाड़ की ये हालात देखकर क्षेत्र के लोगों का क्या हाल होगा।
Add Comment